My Hindi Translation
तुम मेरे नहीं थे,
पर तुम अहम थे मेरे लिए।
मुझे कोई हक़ नहीं कि मैं तुम्हें याद करूँ,
बिल्कुल नहीं!
तुम मेरे थे ही नहीं कि मैं तुम्हें थाम सकूं,
या कि खो दूं।
मगर फिर भी, तेरी याद से
मन के किसी कोने में इक हरकत सी होती है,
जैसे कोई डोर जिसे मैं बाँधना भूल गयी।
अजीब है ना ये?
किसी को चाहना
बिना ये जाने कि उस प्यार की जगह क्या है?
मानो कोई राज़
जो सीने में एक धीमा सा दर्द बनकर रहता है…
तुम मेरे नहीं थे,
पर तुम बेहद
अहम थे मेरे लिए।
This post is part of Blogchatter Half Marathon

No comments:
Post a Comment