कुछ चीज़ें अनकही रह जाती हैं
जैसे फिर से पढ़े जाने के इंतज़ार में
सिराहने रखी वो कहानियां।
पर मैं हमेशा याद रखूंगी,
तुम्हारा मेरे मन के किसी कोने को
कुछ यूं छू लेना,
जैसे कोई किताब का पन्ना मोड़ देता है।
जैसे मेरे वजूद का एक ऐसा हिस्सा है
जो तुम्हें पुकारेगा
और तुम वापस चले आओगे...
मोहब्बत क्या है?
सूरज का डूब जाना
ताकि चाँद अपनी चमक बिखेर सके।
समंदर का साहिल की बंदगी करना,
मुसलसल,
चाहे जितनी ही दफ़ा नामंज़ूर कर दिया जाए।
पतझड़ की बस एक झलक से,
पत्तों का शरमा के सुर्ख़ हो जाना।
या फिर वो सपने
जो भूल भुलैया में
भटकते मन को रास्ता दिखाते हैं।
दिलों का एक साथ धड़कना,
ताकि वो धुन ज़ेहन में रच बस जाए।
लोगों के लिए मोहब्बत शायद इन्हीं ऐहसासात का नाम हो, पर मेरे लिए मोहब्बत बस तुम हो।
My Hindi Translation of my favourite poems

No comments:
Post a Comment